मध्य प्रदेश में नशा पर रोक के बाद भी पुड़िया बीड़ी सिगरेट , तंबाकू की बिक्री पर कोइ पाबंदी नहीं

ग्वालियर ,(निज.प्रतिनिधि,) पूरे देश में कोरो ना वाइरस महामारी के केस की संख्या बढ़ती जा रही है जबकि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत के कई राज्यो में कोरो ना के संकट से निपटने के लिए पूरा ध्यान केंद्रित किया जा रहा है इससे बाबजूद भी लोगो मै लोक डाउन का पालन नहीं किया जा रहा है ।आज कोरो ना को लेकर देश की सरकार की ओर से कई प्रकार के प्रयोग को अमल में लाने के लिए तरह तरह के उपाय समय समय पर कर रही है जबकि मध्य प्रदेश मै कोरो ना को रोकने के लिए नशा के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए पूरा इंतजाम कर रही है मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नशा वस्तुएं जैसे पुड़िया , तम्बाकू , गुटखा , बीड़ी, सिगरेट, तरह तरह सुपाड़ी पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है मध्य प्रदेश के अंदर जैसे ग्वालियर , मुरैना सबलगढ़ , जिले में खाद्य विभाग के अधिकारियों ने इस मौके पर छापा मारकर गोदाम भी सील कर दी गए उसके बाद भी सरेआम नशा वस्तुएं आज भी कालाबाजारी रोकने में असफल साबित हो रहे हैं इसका मतलब है कि वरिष्ठ अधिकारी व्यापारियों की पूरी साठ गाठ बनी हुई है तभी व्यापारियों का हौसला बुलंद हो रहा है जबकि नशा वस्तुएं से वाइरस महामारी पुरी तरह से फैलती हैं । देश मै कोरो ना कि संख्या 20 हजार तक पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं जिसमे लगभग 650से 700 मरीज की मौत हो चुकी है मध्य प्रदेश में ,पॉजिटिव मरीज की संख्या 1552 तथा 80 मरीजों की मौत हो चुकी है ।