ग्वालियर (ब्योरो प्रमुख)आज पूरी दुनिया में एक वायरस करोड़ों लोगों को हराम कर दिया गया है जबकि इस कोरोना वायरस महामारी से करोड़ों मरीज संक्रामक हो चुके हैं आज विश्व के 122देशों में बड़ी संख्या में इजाफा हुआ है अमेरिका ब्रिटेन ब्राजील आस्ट्रेलिया रूस फ्रांस चीन यूरोप ऐसे कई देशों में अजब-गजब घटनाओं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है आज यह करोना माहामारी एक भयंकर रूप धारण कर चुकी हैं आज कई देश कोरोना वायरस महामारी की वक्सिन तक पूरी तरह से तैयार नहीं कर सके है ।आज भारत कोरोना महामारी की संख्या 1लाख से अधिक लोगों की हो चुकी जिसमें 40हजार मरीज ठीक भी हो चुके हैं लगभग 39सो मरीजो कि मौत हो गई है मध्य प्रदेश राजस्थान महाराष्ट्र गुजरात चंडीगढ़ हरियाणा उत्तर प्रदेश उत्तराखंड विहार दिल्ली पंजाब अन्य राज्यों में भी कोरोना साइरस के केश दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है आज मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल उज्जैन, देवास खरगोन,बडबानी, ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, भिंड, मुरैना श्योपुर,राजगढ़, अशोक नगर, दतिया के अन्य जिलों में कोरोना वायरस माहवारी की संख्या 6हजार मरीज संक्रामक हो चुके हैं जिनमें 2सौ मरीजो लगभग की मौत हो गई है
भारत में कोरोना महामारी की संख्या 1 लाख से ऊपर मरीज़ संक्रमित ,3900 की मौत , 39000 ठीक हुए ।