ग्वालियर ( ब्यूरो प्रमुख) अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन मुरैना चंबल संभाग उपाध्यक्ष. अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश ऐरन जी के द्वारा निवासी सबलगढ़ निवासी श्री नंदकिशोर बंसल जी को अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन चंबल संभाग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया साथ ही सहसचिव सबलगढ़ के युवा कांग्रेस नेता एवं समाज सेवी मोनू गोयल को नियुक्त किया गया साथ ही मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग से प्रसारित दैनिक उज्ज्वल ग्वालियर समाचार पत्र के संपादक मनोज कुमार मंगल को सबलगढ़ का प्रतिनिधि निक्युत किया गया जिस पर समूचे मुरैना जिले के समस्त अग्रवाल समाज के अग्र बंधुओं ने बधाई दी हैं इसलिए सबलगढ़ शहर के समस्त अधिकारियों कवियों साहित्यकारों पत्रकारों एवं समस्त मित्रों ने बधाई प्रेषित की है बधाई देने वालो में सर्व श्री अग्रवाल समाज के अध्यक्ष शिव चरण लाल गोयल मातादीन मित्तल बैजनाथ अग्रवाल भास्कर गर्ग पवन मंगल पारस बजाज संजय सिंघल राजकुमार अग्रवाल अन्य अग्रबंदुओ ने बधाई दी हैं।
अखिल भारतीय अग्रवाल मासिक पत्रिका के उपाध्यक्ष महासचिव प्रतिनिधि निक्युक्त किए गए।